नई दिल्ली:हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अलग-अलग नियमों का पालन किया जा रहा है. वहीं दिल्ली के अलग-अलग थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ हैंड सैनिटाइजर का भी पूरा इंतजाम किया जा रहा है. लेकिन वेस्ट दिल्ली के ख्याला थाने में वायरस से बचने के लिए अलग तरह के इंतजाम किए गए हैं.
ऑफिसर के सामने बनाई गई पीली पट्टी
एक तरफ ख्याला थाने के गेट पर एंट्री से पहले जहां लोगों के हाथ हैंड सैनिटाइजर से साफ करवाए जाते हैं और थर्मामीटर से उनका टेंपरेचर चेक करने के बाद ही उन्हें अंदर भेजा जाता है. उसके साथ ही उन्हें ड्यूटी ऑफिसर के नजदीक पहुंचने से रोक दिया जाता है. आप देख सकते हैं ड्यूटी ऑफिसर के टेबल से कुछ दूरी पर एक पीली पट्टी बनाई गई है और बाहर से आने वाली पब्लिक को इस पीली पट्टी को क्रॉस करने की अनुमति नहीं दी गई है.