दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़ की ऐतिहासिक सड़क बदहाल, MLA कैलाश गहलोत देते हैं सिर्फ आश्वासन

दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाली एक ऐतिहासिक सड़क की स्थिति नजफगढ़ के पास बदहाल है. लोगों ने कई बार आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक कैलाश गहलोत से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Historical Delhi Haryana road
दिल्ली हरियाणा ऐतिहासिक सड़क

By

Published : Mar 12, 2020, 1:23 AM IST

नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ गांव देहात इलाके की सबसे पुरानी सड़क बदहाल है. ये सड़क दिल्ली को नजफगढ़ से मुंडेला खुर्द होते हुए बहादुरगढ़ और रोहतक से जोड़ती है. इस सड़क को पिछले 20 सालों से आज तक नहीं बनाया गया है.

बदहाल है नजफगढ़ की ये ऐतिहासिक सड़क

स्थानीय लोगों के मुताबिक नजफगढ़ इलाके की ये सड़क मुंडेला खुर्द गांव से होते हुए हरियाणा के बहादुरगढ़ और रोहतक तक जाती है. इसे स्थानीय लोग ऐतिहासिक रोड भी कहते हैं.

20 साल से नहीं हुई मरम्मत

मुगलों के शासन काल में ये एकमात्र सड़क थी जो दिल्ली और हरियाणा को जोड़ती थी. अब ये सड़क बदहाली की कगार पर है. पिछले 20 साल से इसकी ना तो मरम्मत की गई है और ना ही इसे दोबारा बनाया गया है.

'कई बार की गई शिकायत'

स्थानीय लोगों के मुताबिक ये नजफगढ़ विधानसभा के मुंडेला खुर्द गांव के पास ईशापुर वार्ड के अंतर्गत आने वाली सड़क है. ये कई गांवों को हरियाणा के बहादुरगढ़ और रोहतक से जोड़ती है. लोगों ने कई बार आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक कैलाश गहलोत से इसकी शिकायत की, लेकिन महज आश्वासन मिला.

आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं

बदहाली का ये आलम है कि इस सड़क पर एक-एक फीट के गड्ढे हो चुके हैं. यहां से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है. कई बार दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद ना तो जनप्रतिनिधि और ना ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details