नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ गांव देहात इलाके की सबसे पुरानी सड़क बदहाल है. ये सड़क दिल्ली को नजफगढ़ से मुंडेला खुर्द होते हुए बहादुरगढ़ और रोहतक से जोड़ती है. इस सड़क को पिछले 20 सालों से आज तक नहीं बनाया गया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक नजफगढ़ इलाके की ये सड़क मुंडेला खुर्द गांव से होते हुए हरियाणा के बहादुरगढ़ और रोहतक तक जाती है. इसे स्थानीय लोग ऐतिहासिक रोड भी कहते हैं.
20 साल से नहीं हुई मरम्मत
मुगलों के शासन काल में ये एकमात्र सड़क थी जो दिल्ली और हरियाणा को जोड़ती थी. अब ये सड़क बदहाली की कगार पर है. पिछले 20 साल से इसकी ना तो मरम्मत की गई है और ना ही इसे दोबारा बनाया गया है.