नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक महिला से मोबाइल छीने जाने की वारदात सामने आई है, जिसके बाद महिला ने स्नैचर का पीछाकर उसे दबोच लिया. पुलिस के अनुसार यह घटना 11 दिसंबर को सुबह करीब 9:30 बजे घटी थी. दरअसल, बदमाशों ने मोती नगर से राजौरी गार्डन स्थित अपने ऑफिस जा रही महिला रुचि का मोबाइल छीन फरार हो गए, इसके बाद महिला ने किसी अन्य स्कूटी सवार व्यक्ति से मदद लेकर बदमाशों का पीछा किया. महिला एक बदमाश को पकड़ने में कामयाब रही.
पुलिस और महिला से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 10 किलोमीटर तक उन्होंने स्नैचर का पीछा किया. इस दौरान इन स्नैचरों ने भागते हुए भी दो और लोगों का मोबाइल स्नैच कर लिया. महिला के अनुसार स्नैचर काफी तेज गति से अपनी स्कूटी चला रहे थे. उसका पीछा करने के दौरान दो बार एक्सीडेंट भी हुआ. इस दौरान महिला और स्कूटी सवार को भी चोट आई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पीछा कर इंद्रलोक के रेड लाइट पर स्नैचर को दबोच लिया. जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा. वहीं, राजौरी गार्डन पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया.