नई दिल्ली: राजधानी में शनिवार सुबह से हो रही रुक-रुक कर लगातार बारिश का दौर रविवार सुबह तक जारी है. इसके साथ ही दिल्ली में ठंड का भी आगाज हो गया है. बता दें कि दिल्ली से मानसून 29 सितंबर को विदा हो चुका है. इसलिए यह मानसून के बाद की बारिश है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से यहां के तापमान में गिरावट आई है.
राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह से अधिकतर इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश अभी जारी है. बीती रात वेस्ट दिल्ली के अधिकतर इलाकों में तेज बरसात हुई, हालांकि शनिवार दिन में वेस्ट दिल्ली के अधिकतर इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश का दौर चलता रहा, लेकिन रात 10 बजे के बाद से बारिश का दौर काफी तेज हो गया और राजौरी गार्डन, टैगोर गार्डन, सुभाष नगर और तिलक नगर इलाकों में अच्छी बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश के बाद लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है या यूं कहें कि इस बारिश से मौसम में आए बदलाव के बाद राजधानी में ठंड ने दस्तक दे दी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जगह-जगह लगा जाम, जानें कल कैसा रहेगा मौसम