नई दिल्ली:राजधानी के वेस्ट जिले में राजौरी गार्डन क्षेत्र में हाल ही में एक दिव्यांग की आत्महत्या का मामला सामने आया था जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि दिव्यांग ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी. और तो और, हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी और उसके दौस्त ने (Wife killed handicapped husband with lover) मिलकर की थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 3 नवंबर को पुलिस को राजौरी गार्डन इलाके में एक दिव्यांग द्वारा सुसाइड करने की कॉल मिली थी.
बताया गया कि राजौरी गार्डन इलाके से सुसाइड की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होंने दिव्यांग को पंखे से लटका हुआ पाया. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नहीं मिलने के चलते आत्महत्या की घटना शक के घेरे में आ गई. मृतक बिहार के पूर्णिया का निवासी था और वह अपनी पत्नी के साथ राजौरी गार्डन इलाके में किराए पर रहता था.