नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के सभी बाजारों को खोलने की इजाजत मिल चुकी है. मगर, दिल्ली का सबसे व्यस्त बाजार सदर बाजार नहीं खुल पा रहा है. असल में इस बाजार के 10 प्रतिशत रिहायशी इलाके में कोरोना के मरीज मिले थे. इसके चलते बाजार को भी कंटेनमेंट जोन में डाल दिया गया है. वहीं फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और गांधी नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल सिंह मंगा ने सोशल मीडिया के जरिए मार्केट खोलने की सरकार से मांग की है.
कोरोना वायरस के चलते लगभग ढाई महीने से देश की सबसे बड़ी होलसेल मार्केट सदर बाजार बंद पड़ी है और दिल्ली के लगभग सभी बाजार खुल गए हैं. मगर सदर बाजार कंटेनमेंट जोन होने के कारण खुलने का नाम नहीं ले रहाहै. फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और गांधी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल सिंह मंगा ने कहा बड़े दुख की बात है कि सदर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जबकि 70 परसेंट क्षेत्र में ढाई महीने से एक भी कोरोना का केस नहीं सामने आया और जो केस आए भी हैं वह सदर बाजार रेजिडेंट क्षेत्र में आए है. मार्केट में नहीं आए हैं. हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि इसकी जांच कराई जाए और जहां पर केस है उसी को सील किया जाए. बाकी पूरी मार्केट को खोल दिया जाए.