नई दिल्लीः गुरुग्राम की रहने वाली एक युवती को उसके प्रेमी ने कापसहेड़ा इलाके में गोली मार दी. घायल युवती को गुरुग्राम के सेक्टर 100 स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उसके पास से देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के अलावा घायल युवती की गाड़ी को भी बरामद कर लिया है.
डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 15 मई को कापसहेड़ा थाने में गुरुग्राम पुलिस ने जानकारी दी कि गुरुग्राम सेक्टर 43 की रहने वाली एक युवती को गोली मारी गई है, जिसे गुरुग्राम के सेक्टर 100 के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कापसहेड़ा थाने की पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक युवती बयान देने की हालत में नहीं है. उसके पैरेंट्स भी अस्पताल पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ में पता चला कि उस युवती का कापसहेड़ा के रहने वाले धीरज यादव नाम के सख्स से अफेयर चल रहा था. उन्होंने बताया कि 14 मई को युवती और उसका बॉयफ्रेंड धीरज दोपहर 2 बजे कापसहेड़ा से निकले और रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर धीरज ने युवती को अस्पताल में एडमिट कराया. इसके बाद वह वहां से फरार हो गया. इस मामले में 15 मई को कापसहेड़ा थाने में अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कराया गया.