नई दिल्ली:राजधानी का शायद ही कोई ऐसा इलाका होगा, जहां सड़क पर गाय घूमती ना नजर आती हो. इतना ही नहीं इन गायों की वजह से कई बार हादसे भी हुए हैं और लोगों की जानें भी गई हैं. अब इस मामले में वेस्ट जोन के डीसी कुमार अभिषेक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बसई दारापुर इलाके में गायों के ऐसे ही बसेरे को बंद करवा दिया है.
डीसी की कार्रवाई से स्थानीय लोग खुश:दरअसल डीडीए की कई एकड़ जमीन पर पिछले कई सालों से गाय का तबेला बना हुआ था. कॉलोनी के बीचों-बीच बने इस तबेले के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. गायों को रखने वाले अक्सर सुबह-सुबह दूध निकालने के बाद उसे छोड़ देते थे और वह सड़कों पर इधर-उधर पूरे इलाके में घूमा करती थीं. पिछले दिनों इलाके के डीसी को इस मामले की जानकारी मिली. उसके बाद उन्होंने इलाके का राउंड लिया तो हालात सामने आ गए.
उन्होंने फौरन उस जगह की घेराबंदी करवा दी, जहां अवैध रूप से गायों को रखा जा रहा था. साथ ही अधिकारियों को इस मामले में कोई ढिलाई नहीं करने के सख्त निर्देश दिए हैं. पिछले दिनों एमसीडी ने अवैध रूप से घूमने वाली गाय के मालिकों पर एफआईआर करने की योजना पर विचार करने की बात कही थी. हालांकि अभी तक उस योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है, जिसके कारण अधिकतर इलाकों में समस्या जस की तस बनी हुई है.
इस मामले में एमसीडी अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने बात करने से मना कर दिया. वहीं इलाके के लोग इस बारे में कुछ भी कैमरे पर बताने को तैयार नहीं थे. लेकिन अब इस कार्रवाई के बाद बसई इलाके में ही रहने वाले रविंदर का कहना है कि कई सालों पहले यह जमीन बसई गांव के लोगों की हुआ करती थी, लेकिन डीडीए ने कुछ योजनाओं के तहत इसे एक्वायर किया था.