नई दिल्ली:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस भी अपने स्टाफ के साथ-साथ लोगों की मदद के लिए हर तरह के उपाय कर रही है. इसी कड़ी में पश्चिमी जिला पुलिस द्वारा जिप्सी को एम्बुलेंस में तब्दील कर उसका इस्तेमाल करने का कदम भी लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है. एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने बताया कि सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने की दिशा में यह एक और कारगर कदम है.
दिल्ली पुलिस ने बनाया दो जिप्सियों को एंबुलेंस
पुलिस-पब्लिक के लिए मददगार
जिला मुख्यालय के अधीन कार्यरत दो पुलिस जिप्सी को एंबुलेंस में तब्दील कर दिया गया था. ताकि इससे पुलिसकर्मियों के साथ-साथ जरूरतमंदों को भी जरूरत पड़ने पर तुंरत अस्पताल तक पहुंचाया जाए. पश्चिमी जिला पुलिस ने कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले को देखते हुए जिप्सी को एंबुलेंस में परिवर्तित कर दिया, ताकि इससे इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचाया जाए.
समय से पहुंचाए जाए अस्पताल
दिल्ली के जिला पुलिस ने यह बताया कि संक्रमित व्यक्ति या अन्य किसी बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को समय से अस्पताल पहुंचाने के लिए पश्चिमी जिला द्वारा यह जरूरी कदम उठाया गया है. एडिशनल डीसीपी सुबोध कुमार गोस्वामी ने बताया कि जिला पुलिस जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार कई कारगर कदम उठाती रही है और आगे भी यह प्रयास चलता रहेगा.