नई दिल्ली:वेस्ट जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने सात मामलों को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छह मोबाइल फोन और चोरी की स्कूटी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल है और वह जेजे कॉलोनी का रहने वाला है.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर बढ़िया काम किया है. एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड में तैनात एएसआई शौकत अली को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि एक शातिर ऑटो लिफ्टर राहुल राजौरी गार्डन थाना इलाके में सब रजिस्ट्रार दफ्तर के पास आने वाला है. इसके बाद एएसआई शौकत अली, हेड कांस्टेबल उमेश, हेड कांस्टेबल प्रवीण और कांस्टेबल कालूराम की टीम बनाई गई. जिसका नेतृत्व आपरेशन सेल के एसीपी अरविंद कुमार कर रहे थे.