नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की AATS पुलिस टीम ने दिल्ली के एक शख्स को फरीदाबाद में गोली मारने के आरोपी में गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजू है. इसे एसीपी ऑपरेशन उमाशंकर की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज यादव, सब इंस्पेक्टर मोहित प्रकाश, एसआई सत्यवान, हेड कॉन्स्टेबल राशिद खान की टीम ने पकड़ने में कामयाबी पाई है.
पार्टी में बेकसूर को मारी थी गोली, वेस्ट दिल्ली से अरेस्ट हुआ आरोपी
आरोपी राजू को एसीपी ऑपरेशन उमाशंकर की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज यादव, सब इंस्पेक्टर मोहित प्रकाश, एसआई सत्यवान, हेड कॉन्स्टेबल राशिद खान की टीम ने पकड़ने में कामयाबी पाई है.
आरोपी राजू फरीदाबाद का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस टीम ने 1 देसी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किया. साथ ही पुलिस टीम ने खाली खोखा भी बरामद किया है. राजू फरीदाबाद में 30 अक्टूबर को हुई फायरिंग के मामले में वांटेड था. जब इसने दिल्ली के रहने वाले एक युवक को गोली मार दी थी और वह युवक गोली लगने के बाद 50 किलोमीटर की दूरी तय करके फरीदाबाद से दिल्ली अपने घर पहुंचा था.
इस वारदात के बाद परिवार वालों ने पीड़ित को हरी नगर के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. गोली शख्स के सीने में लगी थी.