दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के 'मालिक'! आप बता सकते हैं ये सड़कें हैं या नदियां? - AAP

दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा में सड़क पर गंदे पानी की वजह से जलभराव की स्थिति बनी हुई है. इस सड़क पर लोगों का आना-जाना दूभर है.

दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा में सड़कों पर भरा है गंदा पानी

By

Published : Jun 24, 2019, 9:54 AM IST

Updated : Jun 24, 2019, 7:48 PM IST

नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली की विकासपुरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विकास नगर के एफ-ब्लॉक की सड़कों पर इन दिनों नालियों के गंदे पानी की वजह से जलभराव की स्थिति बनी हुई है.

इस सड़क पर लोगों का आना-जाना दूभर है. वहीं कई शिकायतों के बाद ना तो एमसीडी और ना ही क्षेत्रीय निगम पार्षद इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं. इससे लोग काफी परेशान हैं.

दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा में सड़कों पर भरा है गंदा पानी

'कोई नहीं सुन रहा'
ऐसे में स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके द्वारा की गई शिकायतों पर ना तो एमसीडी विभाग और ना ही डीएसआईआईडीसी विभाग (दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन) ही कोई कार्रवाई कर रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क पर जलभराव के कारण मच्छर, मक्खियां भी पनप रही हैं. जिससे आने वाले समय में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां भी फैलने का डर बना हुआ है.

'इसी रोड से गुजरते हैं विधायक'
इस रोड से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थानीय निगम पार्षद का ऑफिस है. साथ ही इसी रोड से होकर क्षेत्र के विधायक भी अपने ऑफिस तक पहुंचते हैं.

इसके बावजूद जलभराव की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. लोगों का यह भी आरोप है कि जलभराव की स्थिति नालियों को बनाते वक्त विभाग द्वारा सही मापदंड व सही लेबल न लेने की वजह से भी है, जिसकी वजह से पानी रुका रहता है और ओवरफ्लो के चलते यह सड़कें जलमग्न हो जाती हैं.

Last Updated : Jun 24, 2019, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details