दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट दिल्ली: सुभाष नगर का ब्लॉक 7 बना नया कंटेनमेंट जोन - दिल्ली न्यूज टुडे

राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 3000 के आसपास आ रही है हालांकि दूसरी तरफ टेस्टिंग भी काफी तेज गति से हो गई है. इसी कड़ी में वेस्ट दिल्ली में राजौरी गार्डन के बाद सुभाष नगर के ब्लॉक-7 इलाका नया कंटेनमेंट जोन बन गया है.

Containment Zone
कंटेनमेंट जोन

By

Published : Sep 10, 2020, 7:47 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में करोना मरीजों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है और लगभग 3000 के आसपास मामले रोज ही आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में वेस्ट दिल्ली में सुभाष नगर का ब्लॉक-7 नया कंटेनमेंट जोन बन गया है.

सुभाष नगर ब्लॉक-7 सील

बढ़ रहा कोरोना बढ़ता जा रहा हॉट स्पॉट

राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 3000 के आसपास आ रही है हालांकि दूसरी तरफ टेस्टिंग भी काफी तेज गति से हो गई है. वहीं दिल्ली में राजौरी गार्डन के बाद सुभाष नगर का ब्लॉक-7 इलाका नया कंटेनमेंट जोन बन गया है.

24 दिनों के लिए इलाका सील

इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद इलाके को जिला प्रशासन के आदेश के बाद सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम ने सील कर दिया. ये इलाका अब अगले 24 दिनों तक कंटेनमेंट जोन बना रहेगा. अगर इन 24 दिनों में कोई और नया पॉजिटिव मरीज पाया जाता है, तो उस मरीज के मिलने के दिन से अगले 24 दिनों तक फिर से से कंटेनमेंट जोन बना दिया जाएगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो इस इलाके को डी-कंटेनमेंट कर दिया जाएगा.

कंटेनमेंट जोन के लोगों को साफ तौर पर अगले 24 दिनों तक अपने घरों से बाहर नहीं आने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही किसी को भी बाहर से अंदर नहीं आने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही इन नियमों का पालन नहीं करने पर उस व्यक्ति पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

लापरवाही से फैल रहा संक्रमण

लगातार कोरोनावायरस मरीजों के सामने आने के बाद से दिल्ली वालों में एक बार फिर से डर का माहौल है, लेकिन इस बीच अच्छी बात ये है कि अधिकतर लोग होम क्वारंटाइन होने के बाद ठीक हो रहे हैं. इस सबके बीच सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के साथ-साथ घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल भी उतना ही आवश्यक है. तभी इस बीमारी से बचाव हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details