दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: नए साल पर रेस्टोरेंट में हुक्का सर्व करने पर लगी रोक - रेस्टोरेंट में हुक्का

एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा के साथ पंजाबी बाग के एसीपी कुमार अभिषेक और राजौरी गार्डन थाना के एसएचओ अनिल शर्मा ने रेस्ट्रों मालिकों के साथ एक मीटिंग की थी. मीटिंग में आए हुए 100 से ज्यादा रेस्ट्रों मालिकों को बताया गया कि वो किस तरह से न्यू ईयर पर लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए इंतजाम कर सकते हैं.

delhi police meets restaurant owners
दिल्ली पुलिस की मीटिंग

By

Published : Jan 1, 2020, 8:01 AM IST

नई दिल्ली:न्यू ईयर पर सेलिब्रेशन को लेकर कई बार हंगामा मारपीट और तो और गोलियां भी चल जाती है. इसी के मद्देनजर एहतियातन वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की पुलिस टीम ने एक दिन पहले ही रजौरी गार्डन और पंजाबी बाग इलाके में चलने वाले रेस्टोरेंट के मालिकों को जरूरी इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए थे.

रेस्ट्रों में हुक्का सर्व करने पर रोक

मीटिंग में आए 100 से ज्यादा रेस्टोरेंट मालिक
एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा के साथ पंजाबी बाग के एसीपी कुमार अभिषेक और राजौरी गार्डन थाना के एसएचओ अनिल शर्मा ने रेस्ट्रों मालिकों के साथ एक मीटिंग की थी. इस मीटिंग में आए हुए 100 से ज्यादा रेस्ट्रों मालिकों को उन्होंने बताया कि किस तरह से न्यू ईयर पर वो अपनी तरफ से लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए इंतजाम कर सकते हैं.

न्यू ईयर की पार्टी के लिए दिए निर्देश
पुलिस ने बताया कि न्यू ईयर की पार्टी के दौरान कस्टमर को हुक्का सर्व नहीं करेंगे. एनजीटी की गाइड लाइन का पालन करेंगे. साथ ही फायर सेफ्टी को ध्यान में रखेंगे.

सीसीटीवी से भी होगी निगरानी
साथ ही पुलिस ने रेस्ट्रों मालिकों को होटल के बाहर ट्रैफिक जाम ना हो इसके लिए भी इंतजाम किए जाएं. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेफ्टी के लिए पूरी तरीके से सीसीटीवी से निगरानी पर भी की जानी जरूरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details