नई दिल्ली:पश्चिमी जिले में दिल्ली पुलिस ने मास्क ना पहनने वाले लोगों पर पिछले 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई करते हुए 109 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वेस्ट डीसीपी दीपक पुरोहित ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि पुलिस लगातार लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रही है. साथ ही ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई कर रही है जो बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं.
लगातार मास्क का बांट रही पुलिस
डीसीपी के अनुसार जब से दिल्ली सरकार ने फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया है, तब से पुलिस इलाके में लगातार लोगों को मास्क वितरित कर रही है. साथ ही उन्हें जागरूक भी कर रही है कि वह घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें.