दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 24 घंटे में 109 लोगों पर दर्ज FIR - delhi lockdown news

सरकार के निर्देश के बाद भी कई लोग मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पश्चिमी दिल्ली में पुलिस ने एक्शन लेते हुए पिछले 24 घंटे में 109 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

west delhi police filed 109 FIR over people not wearing mask
वेस्ट डीसीपी दीपक पुरोहित

By

Published : Apr 21, 2020, 4:13 PM IST

नई दिल्ली:पश्चिमी जिले में दिल्ली पुलिस ने मास्क ना पहनने वाले लोगों पर पिछले 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई करते हुए 109 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वेस्ट डीसीपी दीपक पुरोहित ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि पुलिस लगातार लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रही है. साथ ही ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई कर रही है जो बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं.

मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन

लगातार मास्क का बांट रही पुलिस

डीसीपी के अनुसार जब से दिल्ली सरकार ने फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया है, तब से पुलिस इलाके में लगातार लोगों को मास्क वितरित कर रही है. साथ ही उन्हें जागरूक भी कर रही है कि वह घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें.

मास्क ना पहनने वाले पर दर्ज एफआईआर

बावजूद इसके जो लोग पुलिस की आज्ञा नहीं मान रहे हैं और लापरवाही बरत रहे हैं. उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में पिछले 24 घंटे में पुलिस ने मास्क ना पहनने वाले 109 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की है.

बैनर और बोर्ड के जरिये जागरूकता

डीसीपी के मुताबिक वह ज्यादा पॉपुलेशन वाले इलाकों में बैनर और बोर्ड के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. ताकि लोग मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details