नई दिल्ली:लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत हो चुकी है. जिसका पालन करवाने के लिए दिल्ली पुलिस दिन-रात लगातार ड्यूटी कर रही है. इस दौरान वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर 2,845 एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लिया एक्शन 2696 लोग गिरफ्तार वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में पिकेट चेकिंग, पेट्रोलिंग और बैरिकेडिंग कर नागरिकों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने की पूरी कोशिश की. लेकिन जो लोग फिर भी नियमों की अवहेलना करते हुए पाए गए उन लोगों पर यह 2,845 एफआईआर दर्ज की गई. इतना ही नहीं, लॉकडाउन के पिछले तीन चरणों में वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने 2,696 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
1,755 वाहन जब्त
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि इन सभी लोगों को सेक्शन 188 और एपिडेमिक एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने 54,557 लोगों को अलग-अलग कारणों से डिटेन किया है. इस दौरान चेकिंग करते हुए पुलिस ने 1,755 वाहनों को भी जब्त किया है.
नागरिकों के साथ है दिल्ली पुलिस
डीसीपी ने लॉकडाउन-4 में सभी नागरिकों से बेवजह घरों से बाहर ना निकलने का आग्रह किया है. और साथ ही आश्वासन दिया है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की परेशानी हैं, तो वह पुलिस से संपर्क करें. दिल्ली पुलिस हमेशा उनके साथ है. और उन लोगों की हर संभव मदद की जाएगी जो किसी परेशानी से गुजर रहे हैं.