नई दिल्ली: लॉकडाउन के कारण मजदूर अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं. अपने परिवार के लिए भोजन तक नही जुटा पा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस अब उनकी मदद के लिए आगे आई है. ऐसे गरीब और बेसहारा लोगों को इस संकट की घड़ी में खाद्य सामग्री की सहायता देकर उनकी मदद कर रही है.
पुलिस ने 500 से ज्यादा जरूरतमंदो के परिवार को बांटा खाना
पश्चिमी दिल्ली पुलिस जहां एक तरफ कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों को समझा रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस उन गरीब मजदूरों के दर्द को भी समझ रही है. जो रोजाना दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.
पश्चिमी दिल्ली पुलिस लॉकडाउन से परेशान हो रहे गरीब परिवारों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा रही है. और इन गरीब परिवारों को खाने-पीने के सामान का वितरण कर रही है. साथ ही पुलिस इन परिवारों को समझा रही है की हाथों को धोकर साफ रखें, मास्क का प्रयोग करें, और लोगों से उचित दूरी बनाकर रखने. वही पुलिस लॉकडाउन के चलते लोगों को घरों में रहकर खुद को और दूसरों को सुरक्षित रहने की हिदायत भी दे रही है.
पुलिस ने बांटा 500 से ज्यादा परिवारों को खाना
जानकारी के मुताबिक पश्चिमी जिला पुलिस ने लगभग एक रात में 500 से ज्यादा गरीब परिवारों को खाना वितरित किया. जिसमें 84 के दंगों से पीड़ित कॉलोनियों में, ईएसआई हॉस्पिटल के पास रहने वाले गरीब लोगों को और आसपास के रैन बसेरों में, रिंग रोड के पास जुग्गी बनाकर रहने वाले लोगों को और शिवाजी कॉलेज के पास बनी झुग्गियों में जाकर पुलिस ने गरीबों को खाना बांटा. साथ ही पुलिस इस मुहिम को लगातार चला रही है, जिससे इस लॉकडाउन की स्थिति में कोई गरीब या उसका परिवार भूखा ना सोए.