नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध पटाखों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है. साथ ही काफी मात्रा में पटाखा भी बरामद किया है. पटाखों की बिक्री पर रोक के बावजूद सप्लायर पटाखे ले जा रहा था. कुल 10 लाख के पटाखे जब्त किए गए.
दिवाली से पहले स्पेशल स्टाफ ने 10 लाख के पटाखे पकड़े, सप्लायर को गिरफ्तार किया
वेस्ट दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम ने चोरी-छिपे पटाखों की सप्लाई कर रहे एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. उससे 10 लाख के पटाखे भी जब्त किए गए. पटाखों को 75 कार्टून और प्लास्टिक बैग में भरकर रखा गया था. सप्लायर ने अशोक नगर इलाके में पटाखे के लिए गोदाम ले रखा था.
1617 किलो अवैध पटाखा बरामद, कीमत दस लाख
2 दिन बाद में दिवाली का त्योहार है और इस बार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने पटाखों की बिक्री के साथ-साथ इसे जलाने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है. लेकिन अभी भी चोरी-छिपे पटाखों की सप्लाई में कुछ लोग लगे हुए हैं. ऐसे ही एक सप्लायर के बारे में वेस्ट दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम को एक जानकारी मिली थी. अशोक नगर इलाके में हरीश नाम के एक व्यक्ति ने काफी मात्रा में अवैध रूप से पटाखे को अपने गोदाम में रख रखा था और इसकी बिक्री की लगातार कोशिश कर रहा था.
जानकारी मिलने के बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी के ठिकाने पर रेड मारा और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम हरीश गांधी है. हरीश गुरुग्राम का रहने वाला है और अशोक नगर इलाके में उसने पटाखे के लिए गोदाम ले रखा था. जानकारी के अनुसार अलग-अलग प्रकार के कुल 1617 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत लगभग 10 लाख है. पटाखे को 75 कार्टून और प्लास्टिक बैग में भरकर रखा गया था. इसमें अलग-अलग तरह के बम और पटाखे भरे थे.