दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट दिल्ली पुलिस ने नारायणा रोड पर चलाया कोविड-19 चालान अभियान - एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा

वेस्ट जिला पुलिस बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों पर सख्ती बरत रही है. इसी बीच पुलिस ने आज नारायणा रोड पर कोविंड-19 चालान अभियान चालाया और जो बिना मास्क के घूम रहे थे, उसे दंडित किया.

delhi police mask challan at naraina road due to coronavirus
वेस्ट जिला पुलिस

By

Published : Jul 30, 2020, 10:51 PM IST

नई दिल्लीः वेस्ट जिला पुलिस बिना मास्क लगाए बाहर घूमने वाले लोगों पर सख्त एक्शन ले रही है. इसी क्रम में आज नारायणा रोड पर चालान काटे गए. जिससे लोग कोरोना वायरस के प्रति अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक हो और जब भी बाहर निकले तो मास्क पहन कर निकले.

बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ सख्ती

इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि वेस्ट जिला पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में चालान काटने का अभियान चलाया है. जिसमें उन लोगों पर चालान किया जाता है, जो मास्क पहनने में लापरवाही बरतते हैं. फिर चाहे वह वाहन चालक हो या पैदल यात्री.

लगातार लापरवाही बरतने वालों पर एक्शन

इसी क्रम में आज पुलिस टीम ने नारायणा रोड पर चालान का अभियान चलाया. क्योंकि पिछले कुछ समय से यह देखा गया है कि ज्यादातर वाहन चालक लापरवाही बरतते हैं और बिना मास्क लगाए हुए गाड़ी चलाते हैं. इसलिए पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन ले रही है और लगातार कोविड-19 चालान अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details