नई दिल्लीः वेस्ट जिला पुलिस बिना मास्क लगाए बाहर घूमने वाले लोगों पर सख्त एक्शन ले रही है. इसी क्रम में आज नारायणा रोड पर चालान काटे गए. जिससे लोग कोरोना वायरस के प्रति अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक हो और जब भी बाहर निकले तो मास्क पहन कर निकले.
इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि वेस्ट जिला पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में चालान काटने का अभियान चलाया है. जिसमें उन लोगों पर चालान किया जाता है, जो मास्क पहनने में लापरवाही बरतते हैं. फिर चाहे वह वाहन चालक हो या पैदल यात्री.