नई दिल्लीःपश्चिमी दिल्ली के हरी नगर चौकी पुलिस ने एक खतरनाक झपटमार को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से चोरी की तीन स्कूटी और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. इसकी गिरफ्तारी से लगभग आधा दर्जन मामले सुलझाने का पुलिस दावा कर रही है.
पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी इवनिंग पेट्रोलिंग के दौरान हुई. आरोपी का नाम नितिन है और यह इलाके में लंबे समय से सक्रिय था. इसपर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार हरी नगर चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज सचिन, हेड कांस्टेबल विकास और हेड कांस्टेबल सुरज्ञान स्वर्ग आश्रम रोड पर इवनिंग पेट्रोलिंग कर रहे थे.
इसी दौरान एक स्कूटी सवार शख्स आता दिखा. जब पुलिस को स्कूटी सवार पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने स्कूटी रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन स्कूटी चला रहा युवक स्कूटी रोकने की बजाय वहां से भागने लगा. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने स्कूटी सवार को पकड़ लिया. जब स्कूटी की जांच की गई तो स्कूटी चोरी की निकली और जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ. उसने पूछताछ में बताया कि यह मोबाइल फोन चोरी का है. आरोपी मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है और वह खास तौर पर वारदातों को अंजाम देने के लिए वेस्ट जिले के अलग-अलग थाने में आया करता था. उस पर स्नैचिंग और गैंबलिंग के पहले से दो मामले दर्ज हैं.