दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने कुख्यात झपटमार को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन मामले सुलझाने का दावा - एक खतरनाक झपटमार को गिरफ्तार किया

पश्चिमी जिले के हरी नगर चौकी पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की तीन स्कूटी और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी की पहचान नीतिन के तौर पर की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 9:34 AM IST

नई दिल्लीःपश्चिमी दिल्ली के हरी नगर चौकी पुलिस ने एक खतरनाक झपटमार को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से चोरी की तीन स्कूटी और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. इसकी गिरफ्तारी से लगभग आधा दर्जन मामले सुलझाने का पुलिस दावा कर रही है.

पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी इवनिंग पेट्रोलिंग के दौरान हुई. आरोपी का नाम नितिन है और यह इलाके में लंबे समय से सक्रिय था. इसपर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार हरी नगर चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज सचिन, हेड कांस्टेबल विकास और हेड कांस्टेबल सुरज्ञान स्वर्ग आश्रम रोड पर इवनिंग पेट्रोलिंग कर रहे थे.

इसी दौरान एक स्कूटी सवार शख्स आता दिखा. जब पुलिस को स्कूटी सवार पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने स्कूटी रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन स्कूटी चला रहा युवक स्कूटी रोकने की बजाय वहां से भागने लगा. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने स्कूटी सवार को पकड़ लिया. जब स्कूटी की जांच की गई तो स्कूटी चोरी की निकली और जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ. उसने पूछताछ में बताया कि यह मोबाइल फोन चोरी का है. आरोपी मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है और वह खास तौर पर वारदातों को अंजाम देने के लिए वेस्ट जिले के अलग-अलग थाने में आया करता था. उस पर स्नैचिंग और गैंबलिंग के पहले से दो मामले दर्ज हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस आरोपी की गिरफ्तारी से जिन पांच मामलों को सुलझाने का पुलिस दावा कर रही है, उनमें से एक मामला हरी नगर इलाके का जबकि एक जनकपुरी और पंजाबी बाग का है. जबकि दो अन्य मामले अमन विहार थाना और रानी बाग थाना इलाके का है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लग रही है कि क्या इन अपराधों को वह अकेला ही अंजाम देता था या फिर उसका कोई साथी भी है, जो इन वारदातों को करने में उसका साथ देता है.

ये भी पढ़ेंः

पार्किंग को लेकर विवाद में बुजुर्ग दंपती को पीटा, मूकदर्शक बन देखती रही दिल्ली पुलिस

पता पूछने पर बौखलाई महिला, डिलीवरी ब्वॉय को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से मारा, महिला सिपाही के भी बाल नोच डाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details