दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट दिल्ली: मानसरोवर गार्डन और टैगोर गार्डन कंटेनमेंट जोन घोषित

राजधानी में एक बार फिर से कोरोना के आंकड़े बढ़ने लगे हैं और शायद इसी कारण वेस्ट दिल्ली में कंटेनमेंट जोन बढ़ रहे हैं. अब टैगोर गार्डन और मानसरोवर गार्डन इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

West Delhi Mansarovar Garden and Tagore Garden Containment Zone declared
वेस्ट दिल्ली के दो और इलाके सील

By

Published : Aug 15, 2020, 7:33 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना की रफ्तार राजधानी में कुछ दिन सुस्त रही, लेकिन अब एक बार फिर इसके बढ़ने की गति तेज हो रही है. जो दिल्ली वालों को परेशान करने वाली खबर है. वेस्ट दिल्ली के 2 और इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. टैगोर गार्डन का एई ब्लॉक और मानसरोवर गार्डन के डी ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

बता दें कि यहां कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. टैगोर गार्डन में 3 और मानसरोवर गार्डन में 4 मामले सामने आने के बाद फौरन जिला प्रशासन ने सिविल डिफेंसकर्मी और पुलिस की टीम को इन इलाकों को सील करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में सिविल डिफेंस कर्मियों ने इस इलाके को सील कर दिया. साथ ही उन्होंने लोगों को आगाह किया कि आपकी भलाई के लिए ये इलाका सील किया गया है ताकि आप सुरक्षित रहें. साथ ही सिविल डिफेंस कर्मियों ने लोगों को चेतावनी दी कि कोई घर से बाहर ना जाए.

वेस्ट दिल्ली के दो और इलाके सील

रहना होगा सावधान

अब अगले 28 दिनों तक ये दोनों इलाके बंद रहेंगे और कोई अंदर से बाहर या बाहर से अंदर नहीं जा सकेगा. इस दौरान कोरोना पीड़ितों के साथ-साथ किसी को भी कोई जरूरत का सामान मंगवाने की जरूरत होगी तो उनकी मदद के लिए सिविल डिफेंसकर्मी तैनात रहेंगे. कोरोना से बचाव के लिए ये जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details