नई दिल्ली: कोरोना की रफ्तार राजधानी में कुछ दिन सुस्त रही, लेकिन अब एक बार फिर इसके बढ़ने की गति तेज हो रही है. जो दिल्ली वालों को परेशान करने वाली खबर है. वेस्ट दिल्ली के 2 और इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. टैगोर गार्डन का एई ब्लॉक और मानसरोवर गार्डन के डी ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
बता दें कि यहां कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. टैगोर गार्डन में 3 और मानसरोवर गार्डन में 4 मामले सामने आने के बाद फौरन जिला प्रशासन ने सिविल डिफेंसकर्मी और पुलिस की टीम को इन इलाकों को सील करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में सिविल डिफेंस कर्मियों ने इस इलाके को सील कर दिया. साथ ही उन्होंने लोगों को आगाह किया कि आपकी भलाई के लिए ये इलाका सील किया गया है ताकि आप सुरक्षित रहें. साथ ही सिविल डिफेंस कर्मियों ने लोगों को चेतावनी दी कि कोई घर से बाहर ना जाए.