दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट दिल्ली: हरि नगर में 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाका सील

दूसरी तरफ वेस्ट दिल्ली में नए मरीजों के मिलने से लोगों में दहशत है. हरि नगर इलाके के विक्रांत एन्क्लेव में 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन के साथ-साथ इलाके के लोगों भी हैरान हैं. केस सामने आने के बाद सिविल डिफेंसकर्मी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील किया.

By

Published : Jul 28, 2020, 11:23 AM IST

Harinagar Area sealed
हरि नगर कंटेनमेंट जोन

नई दिल्ली: एक तरफ राजधानी में कोरोना मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत बढ़ रहा है. वहीं वेस्ट दिल्ली में पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे और इस कारण कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं. अब हरि नगर के विक्रांत एन्क्लेव में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है.

हरि नगर बना कंटेनमेंट जोन

6 कोरोना पॉजिटिव, इलाका सील

दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या में कमी के साथ-साथ ठीक हो रहे मरीजों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वेस्ट दिल्ली में नए मरीजों के मिलने से लोगों में दहशत है. हरि नगर इलाके के विक्रांत एन्क्लेव में 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन के साथ-साथ इलाके के लोगों भी हैरान हैं. केस सामने आने के बाद सिविल डिफेंसकर्मी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील किया.

इस पूरे क्षेत्र को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया. साथ ही सिविल डिफेंसकर्मियों ने लोगों को इस बात की जानकारी दी. बताया कि अब आप अगले आदेश तक ना ही यहां से बाहर जा सकते और ना ही यहां कोई बाहर से आ सकता. उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर कोई इस बात का उल्लंघन करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों को ये भी बताया कि उनकी हर तरह की मदद गेट पर तैनात सिविल डिफेंसकर्मी करेंगे.

इमरजेंसी के लिए सतर्क जिला प्रशासन

इस दौरान किसी भी इमरजेंसी सेवा की किसी को जरूरत होगी, तो वे वेस्ट जिले के डीएम ऑफिस के मेल पर सम्पर्क कर सकते हैं. उसके बाद फौरन मदद मिलेगी. अब इस इलाके को 28 दिन बाद डी कंटेन किया जाएगा लेकिन अगर इस दौरान कोई और पॉजिटिव मामले नहीं आते हैं तब.

ABOUT THE AUTHOR

...view details