दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट दिल्ली: कोरोना के नए मामले सामने आए, 2 इलाके सील - दिल्ली सिविल डिफेंस कर्मी तैनात

राजौरी गार्डन इलाके में एक ही परिवार के 7 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं तिलक नगर के अशोक नगर में एक ही परिवार के 8 लोग पॉजिटिव पाए गए. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने पूरे इलाके को सील कर दिया.

containment zone
कंटेनमेंट जोन

By

Published : Jun 7, 2020, 11:56 AM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली लगातार कोरोना मरीजों का हब बनता जा रहा. यहां रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके कारण यहां कंटेनमेंट जोन भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

सिविल डिफेंस की टीम ने किए इलाके सील

अब एक तरफ राजौरी गार्डन इलाके में एक ही परिवार के 7 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं तिलक नगर के अशोक नगर में एक ही परिवार के 8 लोग पॉजिटिव पाए गए.

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने पूरे इलाके को सील कर दिया. साथ ही उन्होंने घोषणा की कि कोई ना बाहर निकले और ना ही कोई बाहर से अंदर जाए. उन्हें जरूरी सामान सिविल डिफेंस कर्मी पहुंचा देंगे.

कोरोना के खतरे ने हर किसी के दिल में खौफ पैदा कर दिया. तो वहीं इस महामारी से बचने के लिये हर कोई उपाय भी ढूंढ रहा है. वहीं दिल्ली में अनलॉक है और शायद कोरोना के बढ़ने की बजह ये भी हो सकती है. अब देखना होगा कि क्या कोरोना से कैसे बचा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details