दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वीडियो जारी कर एडिशनल डीसीपी ने की अपील, हर एक व्यक्ति करें लॉकडाउन का पालन - दिल्ली में इमरजेंसी

एडिशनल डीसीपी वेस्ट समीर शर्मा ने अपनी वीडियो के माध्यम से जनता से अपील की है. कहा कि यदि एक व्यक्ति भी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करेगा, तो बाकी लोग भी उसे देखकर नियमों का उल्लंघन करने लगेंगे. इसलिए ये जरूरी है कि सभी सरकार की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें.

West delhi Additional DCP
एडिशनल डीसीपी वेस्ट समीर शर्मा

By

Published : Apr 27, 2020, 1:21 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन को लेकर वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. इसी को लेकर एडिशनल डीसीपी वेस्ट समीर शर्मा ने अपनी वीडियो के माध्यम से जनता से अपील की है. जिसमें वो लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की सलाह दे रहे हैं.

एडिशनल डीसीपी ने की अपील


किसी एक व्यक्ति के चाहने से नहीं टिकेगा लॉकडाउन

उनका कहना है कि लॉकडाउन किसी एक व्यक्ति के चाहने से नहीं होता, बल्कि समाज के हर नागरिक को एक साथ आना होगा तभी लॉकडाउन संभव होगा. इसमें से यदि एक व्यक्ति भी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करेगा, तो बाकी लोग भी उसे देखकर नियमों का उल्लंघन करने लगेंगे. इसलिए ये जरूरी है कि सभी सरकार की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें.


बाहर निकलने वाले लोगों पर होगा सख्त एक्शन

एडिशनल डीसीपी दुकानदारों से भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. उनसे अपील है कि वो अपनी दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब भी पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर निकलती है, तो बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों पर तुरंत एक्शन लेती है.


इमरजेंसी में मूवमेंट पास कर सकते हैं अप्लाई

उन्होंने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को इमरजेंसी आती है, तो वो दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर जाकर मूवमेंट पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिसके बाद पुलिस उन्हें क्रॉस चेक करने के बाद मूवमेंट पास मुहैया जारी करवा देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details