नई दिल्ली:लॉकडाउन को लेकर वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. इसी को लेकर एडिशनल डीसीपी वेस्ट समीर शर्मा ने अपनी वीडियो के माध्यम से जनता से अपील की है. जिसमें वो लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की सलाह दे रहे हैं.
किसी एक व्यक्ति के चाहने से नहीं टिकेगा लॉकडाउन
उनका कहना है कि लॉकडाउन किसी एक व्यक्ति के चाहने से नहीं होता, बल्कि समाज के हर नागरिक को एक साथ आना होगा तभी लॉकडाउन संभव होगा. इसमें से यदि एक व्यक्ति भी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करेगा, तो बाकी लोग भी उसे देखकर नियमों का उल्लंघन करने लगेंगे. इसलिए ये जरूरी है कि सभी सरकार की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें.