नई दिल्ली:मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल में आने के बाद उसकी सुरक्षा जिलाधिकारियों के लिए चुनौती बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ जेल अधिकारियों के सामने लॉरेंस बिश्नोई और उसके दूसरे साथी द्वारा भगत सिंह की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनने को लेकर नई चुनौती सामने आ गई है.
दरअसल, जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई और पंजाब के जेल में बंद उसके गैंग के दूसरे कैदियों द्वारा भगत सिंह की तस्वीर या भगत सिंह नाम लिखे हुए टी-शर्ट पहनने के बाद जेल अधिकारियों के लिए अजीब सी स्थिति पैदा हो गई और जेल अधिकारियों ने इस पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. जेल अधिकारियों का साफ तौर पर मानना है कि वह कोई स्वतंत्रता सेनानी नहीं है, बल्कि एक अपराधी है जिस पर हत्या और जबरन वसूली के कई मामले हैं.
लॉरेंस बिश्नोई ऐसे अपराध करने वाले गैंग का सरगना है, इसलिए इस तरह की टी-शर्ट पहन कर खुद को महान साबित करने की कोई भी कोशिश नहीं करने दी जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई के जेल में आने से पहले ही ऐसे टी-शर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. फिर भी सवाल उठता है कि आखिर यह टी-शर्ट जेल के अंदर आया तो आया कहां से?