नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में हर साल बारिश के साथ ही सड़कों पर जलभराव की खबरें आम हो जाती हैं. इसी के साथ ही सिविक एजेंसियों के नालों की सफाई के दावों की हवा निकल जाती है. दिल्ली के मुंडका में भी ऐसा ही देखा गया. जहां पिछले 15 दिनों से सर्विस लेन पर जलभराव है.
दरअसल, ये जलभराव सीवर के गंदे पानी से हुआ है. यहां बारिश तो खत्म हो जाती है लेकिन सड़क पर उसका असर बाद में भी रहता है. महीनों तक सड़कों पर बारिश और नाली का पानी भरा रहता है. इस सर्विस लेन में जलभराव की समस्या के कारण सड़क भी जर्जर हो गई है.