नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में फ्लर्ड विभाग की रोड बदहाली के कगार पर है. मामूली बारिश की वजह से इस बदहाल रोड पर भीषण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. ये रोड हादसों को न्योता दे रही है.
हादसों को न्योता दे रही है रोड
नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में फ्लर्ड विभाग की रोड बदहाली के कगार पर है. मामूली बारिश की वजह से इस बदहाल रोड पर भीषण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. ये रोड हादसों को न्योता दे रही है.
हादसों को न्योता दे रही है रोड
राहगीरों के मुताबिक नाले पर फ्लर्ड विभाग की रोड जर्जर और बदहाली की हालत में है. पूरी रोड टूट चुकी है और इसकी मरम्मत ना होने के कारण जरा सी बारिश के चलते यह रोड जलमग्न हो गई. यह रोड एक तरफ बड़े हादसों को न्योता दे रही है तो वहीं कई बाइक सवार लगभग 24 घंटों के अंदर इस रूट पर गिर चुके हैं.
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह रोड पिछले कई सालों से नहीं बनाई गई. मरम्मत के नाम पर इसके गड्ढों को मिट्टी व मलवो से जरूर भर दिया गया था. शुक्रवार को हुई मामुली बारिश की वजह से यह रोड जलमग्न हो गई और चारों तरफ पानी और कीचड़ भर गया. जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हो रहे हैं.