नई दिल्ली :वेस्ट दिल्ली की अधिकतर इलाकों में 26 और 27 अक्टूबर को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. जल बोर्ड के अनुसार, बसई दारापुर इलाके में पानी की मेन पाइप लाइन में इंटर कनेक्शन के काम की वजह से 2 दिन पानी की सप्लाई रोकी जाएगी. ऐसे में जल बोर्ड की तरफ से जानकारी के देने के साथ-साथ यह चेतावनी भी दी गई कि लोग दो दिनों तक पानी के इस्तेमाल के लिए स्टोरेज पहले से कर लें ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो. हालांकि, किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में जल बोर्ड के टैंकर से पानी उपलब्ध कराने की भी बात कही गई है.
वेस्ट दिल्ली के लोगों को अगले दो दिन यानी 26 और 27 अक्टूबर को पानी की किल्लत झेलनी पड़ेगी. इंटर कनेक्शन के लिए किए जा रहे कामों की वजह से सप्लाई बंद करना जरूरी है. जल बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार बसई दारापुर इलाके में पानी की लाइन का इंटर कनेक्शन काम किया जा रहा है और इस काम को पूरा करने के लिए दो दिन यानी 26 और 27 अक्टूबर को वेस्ट दिल्ली में पानी की सप्लाई को रोकना पड़ेगा. इस वजह से अधिकतर इलाके के लोगों के घरों में दिल्ली जल बोर्ड की लाइन से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहने वाली है.