दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Water Crisis: हरि नगर इलाके में गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान - विधायक के घर आया टैंकर से पानी

राजधानी दिल्ली के हरि नगर इलाके में पानी की समस्या से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. लोगों की मानें तो पिछले 2 महीने से अधिक समय से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है.

गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान
गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान

By

Published : Apr 7, 2023, 6:08 PM IST

गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या सालों से चली आ रही है. केजरीवाल सरकार प्रदेशवासियों से साफ-स्वच्छ पानी को लेकर तमाम प्रकार के दावे और वादे करती है. ऐसे में अब उनके दावे राजधानी के कई इलाके में खोखले साबित हो रहे हैं. ताजा मामला वेस्ट दिल्ली के हरिनगर इलाके का है, जहां कुछ इलाकों में पानी आता ही नहीं है. अगर कहीं पानी आ रहा है तो फ्लो कम है और पानी बदबूदार है.

विधायक के घर आया टैंकर से पानी: हरि नगर इलाके की आप विधायक राजकुमारी ढिल्लों के घर पर पानी पहुंचाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड का टैंकर बुलाया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक वीडिया बनाया है. वीडियो के आधार पर इतना तो साफ है कि इलाके में पानी की समस्या बरकरार है. लोग अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.

इलाके में रहने वाले रमन का कहना है कि यहां पानी काफी समय से गंदा आ रहा है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रमन विधायक के घर के सामने ही रहता है. उसने ही विधायक वाली गली और आसपास के घरों में पानी की किल्लत की जानकारी दिया था. बहरहाल, इस बारे में विधायक से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक बात नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें:Ministry of Education: स्कूली शिक्षा में होंगे बड़े बदलाव, शिक्षा मंत्रालय ने तैयार मसौदे पर मांगे सुझाव

इलाके के लोगों सता रहा इस बात का डर: डीबी ब्लॉक के आरडब्लूए प्रेसिडेंट ऐके कत्याल का कहना है कि उनकी कॉलोनी में साफ पानी नहीं आता है. मोटर चलाने के बाद साफ पानी के बीच कब गंदा पानी आ जाता है, पता ही नहीं चलता है. यह पानी इतना गंदा और बदबूदार होता है कि यह किसी काम का नहीं होता है. वहीं प्रताप नगर इलाके में रहने वाले दलजीत कलसी का कहना है कि पिछले 2 महीने से पानी का प्रेशर बहुत ही कम है. प्रेशर कम होने की वजह से काफी देर तक मोटर चलाना पड़ता है, जिससे बिजली का बिल अधिक आता है. ऐसे में इलाके के लोगों को यह डर सता रहा है कि आने वाले दिनों (मई और जून) में जब गर्मी चरम पर होगा, उस दौरान क्या होगा.

ये भी पढ़ें:एमसीडी के पार्क और राजधानी की सड़कें होंगी साफ-सुथरी, सीएम केजरीवाल ने जारी किए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details