नई दिल्ली: रविवार को जमकर हुई बारिश के बाद आज दिल्ली में बारिश थम गई है. लेकिन बारिश थमने के बाद भी दिल्ली के कई अलग-अलग इलाकों में जलभराव की समस्या हो रही है. हरिनगर के अलग-अलग इलाकों में सड़कों और बाजारों में पानी भरा हुआ था, जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि इस मानसून में मौसम में सिविक एजेंसियों की तरफ से यह दावा किया गया था कि सभी नालों की सफाई का काम पूरा हो गया है और इस बार जलभराव की समस्या से लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा लेकिन बारिश थमने के बावजूद जिस तरह के हालात हरिनगर इलाके में है उससे साफ है कि एजेंसियों ने सही तरीके से नालों की सफाी का काम नहीं किया.