नई दिल्लीःभाग्य विहार इलाके के मोहल्ला क्लीनिक के पास स्थित ट्रांसफार्मर के आस-पास लगभग 10 दिनों से पानी भरा हुआ है. लेकिन जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है. इसके साथ ही ट्रांसफार्मर के आस-पास काफी गंदगी भी फैली है.
भाग्य विहारः कई दिनों बाद भी ट्रांसफार्मर के पास खत्म नहीं हुई जलभराव की समस्या - मोहल्ला क्लीनिक जलभराव
दिल्ली के भाग्य विहार स्थित मोहल्ला क्लीनिक स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर के पास बारिश के बाद जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसे लेकर लोगों ने जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है.
![भाग्य विहारः कई दिनों बाद भी ट्रांसफार्मर के पास खत्म नहीं हुई जलभराव की समस्या Water logging near transformers at Bhagya Vihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8579415-thumbnail-3x2-am.jpg)
भाग्य विहार जलभराव
भाग्य विहार में बनी हुई है जलभराव की समस्या!
इस वजह से मोहल्ला क्लीनिक में अपना इलाज कराने आने वाले मरीजों को परेशानी होती है. वहीं गंदगी की वजह से बदबू भी आती रहती है. इसके साथ ही लोगों में यह भी डर बना रहता है कि ट्रांसफार्मर के पास से गुजरते समय से कहीं वह करंट की चपेट में ना आ जाए.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है, बावजूद इसके अब भी ट्रांसफार्मर के पास पानी भरा हुआ है. इसलिए संबंधित विभाग द्वारा समस्या पर संज्ञान लेते हुए जल निकासी की व्यवस्था करवाई जानी चाहिए.