नई दिल्ली: साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के ऑफिस के ठीक बाहर बीते एक महीने से पानी की बर्बादी हो रही है, लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. यह पानी सड़कों पर जमा हो रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो ऑफिस के बाहर जमीन के नीचे से पानी की लाइन जा रही है. यहां बीते दिनों हुए धरना प्रदर्शन के दौरान जब टेंट लगाया गया तब से पाइप टूट गया और अब तक किसी का भी ध्यान इस तरफ नहीं है.
पश्चिमी दिल्ली: साउथ एमसीडी ऑफिस के बाहर पानी की बर्बादी
साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के ऑफिस के बाहर बीते एक महीने से पानी सड़कों पर बह रहा है. बीते दिनों यहां हुए धरना-प्रदर्शन के दौरान जब टेंट लगाया गया तभी से पाइप टूट गया और अब तक ये ठीक नहीं कराया गया है.
एमसीडी ऑफिस के बाहर पानी हो रहा बर्बाद
ये भी पढ़ें-दिल्ली में 2 दिनों की बारिश ने घटाया प्रदूषण का स्तर, AQI 153 दर्ज हुआ
पानी मीठा हो या खारा, बर्बादी गलत
हालांकि कुछ लोगों ने बताया कि यह अंदर एमसीडी ऑफिस में बोरिंग का पानी लगा हुआ है और जब जरूरत के हिसाब से इस बोरिंग को चलाया जाता है तब पानी सड़कों पर जमा हो जाता है. लेकिन इतना तो साफ है कि पानी मीठा हो या खारा इसकी बर्बादी तो गलत ही है. लेकिन इसकी तरफ एमसीडी ऑफिस के ना ही कोई अधिकारी ध्यान दे रहे हैं.
Last Updated : Jan 17, 2021, 7:36 PM IST