नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच कई इलाकों में पानी की किल्लत से लोग हलकान हैं. वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा इलाके में पानी की परेशानी झेल रहे लोगों के सब्र का बांध जब टूट गया. स्थानीय लोगों ने उत्तम नगर से नजफगढ़ जाने वाली मुख्य नजफगढ़ रोड पर द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय विधायक के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे अचानक काफी संख्या में लोग मुख्य सड़क पर दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारी लोगों का कहना है कि उत्तम नगर, बिंदापुर, मटियाला, सैनिक नगर, द्वारका मोड़, भगवती गार्डन पटेल गार्डन सहित कई इलाकों में पिछले काफी समय से पानी की समस्या है. आलम यह है कि लोगों को मजबूरी में पानी खरीदकर पीना पड़ता है. स्थानीय आप विधायक से शिकायत करने के साथ-साथ जल बोर्ड से भी कई बार इसकी शिकायत की गई. आश्वासन मिलता रहा, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में अब लोगों के सब्र का बांध टूट गया और वे सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर गए.