नई दिल्लीःपश्चिमी दिल्ली केमादीपुर विधानसभा इलाके के आर ब्लॉक में रहने वाले लोगों को पिछले कई सालों से पीने का पानी नहीं मिल रहा था. जल बोर्ड और स्थानीय आप विधायक से शिकायत के बावजूद यहां पानी उपलब्ध नहीं कराया जा सका. अब इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी ने यहां एक वाटर एटीएम लगाया है जिसकी शुरुआत बुधवार से हुई. अब इस वाटर एटीएम से लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिल सकेगा. इसके लिए लोगों को दो रुपये में 20 लीटर पानी मिलेगा.
दरअसल, पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर विधानसभा के तहत पंजाबी बाग वार्ड स्थित रघुवीर नगर आर ब्लॉक के लोग पिछले काफी समय से पीने के पानी की समस्या झेल रहे थे. यहां के लोगों का कहना है पीने के पानी की लाइन यहां तक आई नहीं. जो लाइन डाली गई, उसमें खारा पानी आता है, जो नहाने धोने के काम आता है. कई बार लोगों ने जल बोर्ड के साथ-साथ इलाके के विधायक से पीने का पानी उपलब्ध कराने को लेकर शिकायत की, लेकिन पानी नहीं आ पाया. अब बीजेपी ने इसी मुद्दे को भुनाते हुए इलाके में वाटर एटीएम की शुरुआत की है. वाटर एटीएम के द्वारा लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा. जो पानी आरओ का होगा और इससे लोग एक रुपए में 10 लीटर और दो रुपए में 20 लीटर ले सकते हैं.
इसकी शुरुआत करते हुए इलाके की पार्षद सुमन त्यागी का कहना है कि जो दिल्ली सरकार बिजली-पानी के मुद्दे पर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई. वह इस इलाके में पानी उपलब्ध नहीं करा पाई और अब उन लोगों ने वाटर एटीएम लगाकर लोगों को यह सुविधाएं दी है क्योंकि पानी नहीं होने की वजह से लोग काफी परेशान थे. वहीं वाटर एटीएम के उद्घाटन मौके पर पहुंचे प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल अग्रवाल का कहना है कि शुद्ध पानी तो हर नागरिक को मिलना चाहिए और अगर पानी स्वच्छ और शुद्ध नहीं मिलता है तो उस से अनेकों अनेक बीमारियां होती हैं.