नई दिल्ली:भीषण सर्दी के बीच दूर-दूर तक बारिश नहीं हुई, लेकिन रघुबीर नगर की सड़क तलाब बनी हुई है. बिन बारिश भरा यह पानी यहां रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 2 महीने से अधिक समय से वे इसी नरक भरी जिंदगी में जी रहे हैं. जबकि यह मुख्य सड़क है, जो टैगोर गार्डन को पश्चिम विहार से जोड़ती है. इस सड़क के एक तरफ पूरा पानी ही पानी भरा हुआ है. साथ ही जो सड़क अंदर की तरफ कॉलोनी में आती है उस सड़क पर भी पूरा पानी भरा हुआ है.
कुछ जगहों पर यह पानी सीवर के ओवरफ्लो होने के कारण भरा है, जिससे लोगों को इस गंदगी के बीच रहते हुए बीमारियों का भी खतरा मंडरा रहा है. लोगों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद कोई उनकी समस्या को नहीं देखने आता है और ना ही दूर कराने, जिससे लोग बेहद परेशान हैं. थक हार कर अब वे मीडिया से इस समस्या को दूर कराने की गुहार लगा रहे और उम्मीद जता रहे कि शायद एजेंसी तक इस समस्या की जानकारी पहुंचे तो इनके समस्या का समाधान हो.