नई दिल्ली:आउटर डिस्ट्रिक्ट के एंटी टेरेरिस्ट स्कवायड (ATS) की टीम ने एक वांटेड बदमाश के साथ उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होंने गन पॉइंट पर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इनके पास से हथियार बरामद किए गए और इन दोनों की पहचान राहुल उर्फ कपिल और अंकित के रूप में हुई है.
एटीएस टीम के हाथ लगा साथी के साथ वांटेड बदमाश कंट्री मेड पिस्टल हुई बरामद
डीसीपी डॉ. अ.कोन के अनुसार एसीपी ऑपरेशन सुभाष वत्स की देख-रेख में इंस्पेक्टर राजकुमार, सब इंस्पेक्टर मनोज चाहर, एएसआई बिरेंद्र, रामनिवास, हेड कॉन्स्टेबल संजय, कॉन्स्टेबल नवीन और अमरजीत की टीम को इन दोनों के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद ट्रैप लगाकर इन्हें गिरफ्तार किया गया. इनके पास से कंट्री मेड पिस्टल, देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जिसके बाद पश्चिम विहार ईस्ट थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.
अटेम्प्ट टू मर्डर के मामले में तलाश
जानकारी के अनुसार राहुल उर्फ कपिल प्रशांत विहार इलाके में हुए एक मर्डर के मामले में सजा काटकर साल 2018 में ही जेल से बाहर आया था. वहीं अंकित पर बवाना थाने में अटेंप्ट टू मर्डर का केस का मामला है, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इन दोनों की गिरफ्तारी से पश्चिम विहार ईस्ट, बवाना और कंझावला थाने के तीन मामलों का खुलासा हुआ है.