नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने डबल मर्डर के मामले में वांछित आराधी को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना की पुलिस टीम को लंबे समय से तलाश थी. गिरफ्तार बदमाश की पहचान सलमान उर्फ तोहिद के रूप में हुई है. यह पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि डबल मर्डर की वारदात 11 जुलाई को हुई थी, जब वेलकम थाना इलाके के पीली मिट्टी 65 फुटा रोड और जनता मजदूर कॉलोनी इलाके में दो अलग-अलग लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी. एक की पहचान प्रदीप और दूसरे की पहचान बबलू के रूप में हुई थी. दोनों को ही दो-दो गोली मारी गई थी.
इस मामले में वेलकम थाना की पुलिस टीम भी छानबीन कर रही थी, जिसमें शाहबाज उर्फ शिबू और मिस्बाह को लोकल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ से पता चला कि यह दोनों छेनू गैंग के सदस्य हैं. इन्होंने गैंग के साथी सलमान के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. सलमान ने ही दोनों शख्स को गोली मारी थी.
मामले की छानबीन कर रही क्राइम ब्रांच की टीम के हेड कांस्टेबल सचिन तोमर को सूचना मिली कि डबल मर्डर में शामिल बदमाश वेलकम मेट्रो स्टेशन में आने वाले हैं. डीसीपी सतीश कुमार की देखरेख में एसीपी राजकुमार, इंस्पेक्टर सुनील कुंडू, सहायक सब इंस्पेक्टर परवीन, हेड कांस्टेबल मनीष, सुनील और अनुज की टीम ने पूरा पता लगाकर ट्रैप लगाया और सलमान उर्फ तौहीद को वहां से धर दबोचा.