नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लूट और हत्या के मामले में फरार चल रहे एक वांटेड क्रिमिनल को द्वारका डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है.
हत्या और लूट का मामला था दर्ज
डीसीपी द्वारका एन्टो एल्फोन्स ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम अशरफ है. जो दिल्ली के रोहतास नगर का रहने वाला है. इसके ऊपर डाबड़ी थाना इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमला करने और उसके साथ लूटपाट करने की वारदात का मामला दर्ज था. उस वारदात में पुलिस ने एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया था. जबकि और की पुलिस को तलाश थी. लूट और हत्या के प्रयास की यह वारदात 4 जुलाई को इस साल डाबड़ी थाना इलाके में हुई थी.
क्या था मामला
पुलिस के मुताबिक इस मामले में अशरफ और राजा सहित कई लड़कों ने मिलकर एक युवक पर चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर दिया था. जिसमें उसे काफी चोट लगी थी और वह बुरी घायल हो गया था और उसके साथ इन लोगों ने लूटपाट भी की थी. इस वांटेड क्रिमिनल के बारे में एसीपी ऑपरेशन जोगिंदर सिंह जून की देखरेख में इंस्पेक्टर स्पेशल स्टाफ नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर रंजीव की टीम को जानकारी मिली थी. और उसी जानकारी पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर के इसे गिरफ्तार किया.
9 महीने जेल में रहा था आरोपी
पूछताछ में पता चला कि इसके ऊपर बिंदापुर थाना इलाके में भी हत्या के प्रयास का मामला चल रहा है. यह हत्या के प्रयास के मामले में 9 महीना जेल में रहकर आया था. और फिर इसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.