दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विराट कोहली को बल्लेबाजी सिखाने वाले कोच सुरेश बत्रा का निधन - वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकेडमी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के शुरुआती दिनों में उन्हें बल्लेबाजी सिखाने वाले उनके कोच सुरेश बत्रा का निधन हो गया है. उनकी मौत की खबर से क्रिकेट जगत गमगीन है. उनका निधन गुरुवार को उनके घर में ही हुआ.

virat kohli childhood coach suresh batra dies in delhi
सुरेश बत्रा

By

Published : May 22, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 6:36 PM IST

नई दिल्ली:क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी खबर ये है कि क्रिकेट कोच सुरेश बत्रा का अचानक निधन हो गया. उनकी मौत गुरुवार को घर में ही तब हुई जब वे पूजा करके उठे. बत्रा क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के भी कोच रह चुके हैं. उन्होंने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में विराट को बचपन में क्रिकेट की ट्रेनिंग दी थी और बाद में राजकुमार शर्मा विराट के कोच बने.

विराट कोहली को बल्लेबाजी सिखाने वाले कोच सुरेश बत्रा का निधन
अचानक मौत से सब सन्नइन दिनों सुरेश बत्रा रोहिणी के एक स्कूल की क्रिकेट अकादमी में कोचिंग दे रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार विराट अब भी अपने इस कोच से फोन पर भी बात करते थे और आने पर मिलते भी थे.
Last Updated : Jun 17, 2021, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details