नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना से मौत का आंकड़ा 380 पहुंच गया है. यह किसी भी एक दिन में हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं संक्रमण दर 35 फीसदी से ज्यादा है. राजधानी में 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं. दिल्ली की स्थिति लगातार गंम्भीर बनी हुई है. हालांकि कम होते टेस्ट के कारण नए मामलों में तो कमी आई है, लेकिन संक्रमण दर और मौत के आंकड़े में बड़ी बढ़ोतरी हुई है.
इसी बीच किराड़ी विधानसभा के लोग लाॅकडाउन होने के बावजूद सड़कों पर बिना मतलब का आवागमन करते नजर आए. जब दिल्ली पुलिस कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहती है, तो स्थानीय लोग दिल्ली पुलिस से झगड़ते हैं. किराड़ी के लोग कोरोना वायरस की गंभीरता को हल्के में ले रहे हैं. लेकिन सरकार के बनाए हुए नियमों का पालन नहीं कर रहे. साथ ही लॉकडाउन का भी उल्लंघन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-किराड़ी: दिल्ली पुलिस ने बिना मास्क लगाए दुकानदारों के काटे चालान