दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी रेलवे फाटक पर लॉकडाउन का उल्लंघन, पुलिस बैरिकेडिंग को जबरन हटाया - दिल्ली में कोरोना के मामले

किराड़ी के रेलवे फाटक पर दिल्ली पुलिस के जरिए लगाए हुए बैरिकेडिंग को कुछ लोग जबरन हटाते नजर आए. दिल्ली पुलिस से बहस करते नजर आए.

violation of lockdown rules in kirari assembly of delhi
लॉकडाउन का उल्लंघन

By

Published : Apr 28, 2021, 7:53 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना से मौत का आंकड़ा 380 पहुंच गया है. यह किसी भी एक दिन में हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं संक्रमण दर 35 फीसदी से ज्यादा है. राजधानी में 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं. दिल्ली की स्थिति लगातार गंम्भीर बनी हुई है. हालांकि कम होते टेस्ट के कारण नए मामलों में तो कमी आई है, लेकिन संक्रमण दर और मौत के आंकड़े में बड़ी बढ़ोतरी हुई है.

पुलिस बैरिकेडिंग को जबरन हटाया

इसी बीच किराड़ी विधानसभा के लोग लाॅकडाउन होने के बावजूद सड़कों पर बिना मतलब का आवागमन करते नजर आए. जब दिल्ली पुलिस कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहती है, तो स्थानीय लोग दिल्ली पुलिस से झगड़ते हैं. किराड़ी के लोग कोरोना वायरस की गंभीरता को हल्के में ले रहे हैं. लेकिन सरकार के बनाए हुए नियमों का पालन नहीं कर रहे. साथ ही लॉकडाउन का भी उल्लंघन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-किराड़ी: दिल्ली पुलिस ने बिना मास्क लगाए दुकानदारों के काटे चालान

लॉकडाउन का उल्लंघन

वहीं ई-रिक्शा चालक ने बताया जो लोग 2 सवारी से ज्यादा ले जा रहे हैं, वह लोग मूर्खता का काम कर रहे हैं. कई लोग 5 से 6 सवारी ले जा रहे हैं, वो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं एक और ई-रिक्शा चालक ने कहा दिल्ली पुलिस लोगों को समझा रही है कि सिर्फ 2 ही सवारी ले जाएं, लेकिन लोग नहीं मान रहे. आज भी 5 से 6 सवारिया ई-रिक्शा वाले ले जा रहे हैं. कुछ लोग तो दिल्ली पुलिस से बहस करने लगते हैं. जबकि दिल्ली पुलिस इस सड़क से निकलने वालों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहती हैं. फिर भी यहां के लोग नहीं मान रहे हैं. सबसे ज्यादा ई-रिक्शा चालक लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-किराड़ी: प्राइमरी स्कूलों में बांटा जा रहा खाना, दिल्ली सरकार की पहल

ABOUT THE AUTHOR

...view details