दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Indralok: कोरोना गाइडलाइन की साप्ताहिक बाजार में जमकर उड़ाई गई धज्जियां

दिल्ली में लॉकडाउन (lockdown) के बाद सरकार ने अब अनलॉक (unlock) की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसमें बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है, मगर अभी साप्ताहिक बाजारों (weekly market) को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. इसी बीच इंद्रलोक (Delhi Indralok) इलाके में साप्ताहिक बाजार लगाए जा रहे हैं. जिसमें कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई (violation of corona guideline) जा रही हैं.

VIOLATION OF CORONA GUIDELINES IN WEEKLY MARKET OF INDERLOK DELHI
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

By

Published : Jun 18, 2021, 2:03 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन(Lockdown in delhi) के बाद दिल्ली सरकार(delhi government) ने अनलॉक की प्रक्रिया (unlock process delhi) शुरू की है. जिसमें सरकार ने बाजारों को खोलने की परमिशन भी दी है. कोरोना गाइडलाइन (corona guidelines) बीच बाजारों में भीड़ नहीं होनी चाहिए और साप्ताहिक बाजारों (weekly market) को परमिशन नहीं मिली है.

वहीं दिल्ली के इंद्रलोक (Delhi Indralok) इलाके में साप्ताहिक बाजार लगाए जा रहे हैं. जिसमें कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई (violation of corona guideline) जा रही हैं और कोई गाइडलाइन का पालन (follow guideline) नहीं कर रहा है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी कोई इंतजाम नहीं है. इसी का जायजा लेने के लिए जब हमारी टीम पहुंची.

ये भी पढ़ें:-साप्ताहिक बाजार में उमड़ी भीड़, कोरोना नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसने बाजार को तुरंत बंद कराया. साथ ही बाजार में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया. इसी को लेकर जब मीडिया ने यहां की निगम पार्षद से बात की, तो इसकी जिम्मेदारी डाल दिल्ली सरकार के ऊपर डाल दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details