दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साप्ताहिक बाजार में उमड़ी भीड़, कोरोना नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां - दिल्ली में कोरोना दिशानिर्देशों का पालन नहीं

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से सामने आ रहे हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू का एलान किया है. साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के लिए भी आदेश दिया है. इसी बीच इंद्रलोक इलाके में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

People are not following corona guidelines in weekly market of Inderlok area in Delhi
साप्ताहिक बाजार में उमड़ी भीड़

By

Published : Apr 8, 2021, 9:45 PM IST

नई दिल्ली:एक तरफ दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए नाइट कर्फ्यू का एलान किया है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को होली से पहले ही बाजारों में सख्ती बरतने के लिए आदेश दिए थे. लेकिन एमसीडी और दिल्ली पुलिस इन आदेशों की अनदेखी करती नजर आ रही है. बाजारों में न सोशल डिस्टेंसिंग नजर आ रही है और न ही मास्क लगाने को लेकर सख्ती बरती जा रही है.

साप्ताहिक बाजार में उमड़ी भीड़
पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली के इलाकों में चल रहे साप्ताहिक बाजार में भारी भीड़ और उस भीड़ को रोकने में पुलिस और एमसीडी नाकाम साबित हो रही है. इंद्रलोक इलाके में लगने वाले ये साप्ताहिक बाजार एमसीडी कर्मचारियों व पुलिस अधिकारियों की नाक के नीचे धडल्ले से चलाया जा रहे हैं. इन बाजारों को देख कर लगता है कि कोरोना का बम यही पर है. यह सरकारी गाइडलाइन को लोग ठेंगा दिखा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-सीलमपुर साप्ताहिक बाजार में कोविड19 नियमों का उल्लंघन, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

सभी को मालूम है कि लगातार राजधानी में कोरोना के मामले बढते जा रहे हैं. बावजूद इसके एमसीडी और इलाके की पुलिस बाजार लगाने वालों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. इस भीड़ भरे बाजार के बीच ही इलाके का नर्सिंग होम और सरकारी सर्वोदय कन्या विद्यालय भी है. जिसके कारण नर्सिंग होम में आने वाले मरीजों और स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:-आयानगर: साप्ताहिक बाजार में उमड़ी भीड़ में नहीं दिखा कोरोना का डर

दिल्ली सरकार ने कोरोना के मध्य नजर बाजारों में सख्ती भी बरतने के लिए बोला है और इस बाजार में खुद पुलिस भी मौजुद है पर बाजार की भीड़ शायद पुलिस को और अदिकरियो को दिखाई नही दे रही है जब भीड़ ऐसे ही बढ़ेगी तो कोरोना पर लगाम लगाना कितना मुश्किल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details