नई दिल्लीःकांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ( Congress leader mukesh sharma) ब्लैक फंगस (black fungus) की दवाई ना होने का केंद्र सरकार (central government) पर आरोप लगा रहे हैं. इसका विरोध करने के लिए, वह प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) जाना चाह रहे थे. इसके लिए बकायदा उन्होंने ट्वीट भी किया था. लेकिन जैसे ही, वह घर से निकल रहे थे, विकासपुरी थाना पुलिस ने बाहर निकलने से साफ मना कर दिया. इसके बाद वह अपने घर के गेट पर पर ही धरने पर बैठ गए.
मुकेश शर्मा ने कहा कि देशभर में, जिस तरह के हालात हैं और ब्लैक फंगस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सरकार दवाई तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. इसका विरोध करने के लिये पीएमओ जाकर विरोध प्रकट करना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने जाने नहीं दिया. उन्होंने देशभर में फ्री वैक्सीनेशन की भी मांग की.