नई दिल्ली: ऑर्डर पर महंगी बाइकों को चोरी करने वाला और 65 मामलों में शामिल एक शातिर वाहन चोर को विकासपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत के रूप में हुई है. गिरफ्तार हुए इस चोर के पास से 3 महंगी रेसिंग बाइक, एक स्कूटी और दो महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
रेसिंग बाइक चोर हुआ गिरफ्तार
महेंद्र दहिया की टीम ने किया गिरफ्तार
डीसीपी दीपक पुरोहित के निर्देश पर एसीपी राजेन्द्र भाटिया की देखरेख में विकासपुरी एसएचओ महेंद्र दहिया, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, हेड कांस्टेबल पवन, कैलाश, कांस्टेबल सूबे सिंह, संदीप मौन, प्रेम मीणा, सुरेंद्र और दिल्ली होमगार्ड संदीप की टीम ने इस चोर को पकड़ा. उसके लिए वारदात वाली जगह से लेकर काफी सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें इसका फोटो मिला.
पुलिस ने उस फोटो की फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के जरिए पहचान की, जिसका नाम हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत पता चला और साथ ही छानबीन में भी पता चला की यह सीआरपीएफ कैंप पर किसी से मिलने आ रहा है.
जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया की वह आर्डर पर महंगी रेसिंग बाइक चुराता था. जिससे की उसके झपटमार दोस्त लूटपाट और स्नैचिंग की वारदातों को आसानी से अंजाम देकर फरार हो सकें.
दोस्तों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस को यह भी पता चला की वह वाहन चोरी, स्नैचिंग और पुलिस पर हमला करने के लगभग 65 मामलों में शामिल रहा है. वह हरी नगर थाने का बीसी भी है. पुलिस टीम कई इलाके में छापेमारी कर इनके दोस्तों की तलाश कर रही है, जिससे झपटमारी और लूटपाट करने के मामले का भंडाफोड़ हो सके.