नई दिल्ली:विकासपुरी पुलिस ने एक शातिर बदमाश और उससे सामान खरीदने वाले रिसीवर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से कुछ डॉलर, कैश के साथ-साथ 100 ग्राम सोने का सामान और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को विकासपुरी में घर में चोरी की रिपोर्ट कराई गई थी. घर से सोने का सामान और दो मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत की गई थी.
इस शिकायत के मिलने के फौरन बाद विकासपुरी थाने कि एसएचओ के नेतृत्व में SI संदीप बिश्नोई हेड कांस्टेबल शक्ति मलिक कांस्टेबल नीरज और कांस्टेबल राजेश की एक टीम बनाई गई. टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से अक्षय नाम के एक आरोपी की पहचान की गई. अक्षय को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 15 हजार रुपये और सोने का सामान भी बरामद हुआ. इतना ही नहीं उसके कब्जे से कुछ डॉलर्स भी बरामद किए गए.