नई दिल्ली:लॉकडाउन में ढील के साथ ही चोर और झपटमारोंं नेअपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने झपटमारी और वाहन चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक और चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
पुलिस ने गिरफ्तार किया वाहन चोर
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम निर्मल सिंह है, जो चंद्र विहार का रहने वाला है. इसके पास से बरामद की गई बाइक पश्चिम विहार और मोबाइल फोन विकासपुरी थाना इलाके से चुराया गया था.
पुलिस के अनुसार वारदात पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ विकासपुरी महिंद्र दहिया, हेड कांस्टेबल नाहर सिंह, पवन कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह और अमित की टीम दशहरा ग्राउंड के पास रात में पिकेट लगाकर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी.
उसी दौरान इस बाइक सवार युवक को पुलिस ने रोका. जब इससे कागजात मांगे गए तो वह दिखा नहीं पाया. जांच में पता चला कि यह बाइक पश्चिम विहार थाना इलाके से चुराई गई है.
जब पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो एक मोबाइल फोन मिला और जांच में वह फोन विकासपुरी थाना इलाके से चोरी का निकला. इसके बारे में जब जांच की गई तो पता चला कि इसके ऊपर विकासपुरी थाना इलाके में भी पहले से एक मामला दर्ज है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.