दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरीः महिला से स्नैचिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, सामान बरामद - विकासपुरी में झपटमार गिरफ्तार

स्नैचिंग की वारदातों में शामिल में एक आरोपी को विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इसने इन वारदातों को अन्य साथी के साथ अंजाम दिया था.

Arrested snatcher
गिरफ्तार स्नैचर

By

Published : Feb 22, 2021, 3:04 AM IST

नई दिल्लीः विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग मामले में एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और एक सोने का लॉकेट बरामद किया है. उसकी पहचान विनीत के रूप में की गई है. वह पीपल चौक, मोहन गार्डन, उत्तम नगर का रहने वाला बताया जा रहा है.

विकासपुरी में स्नैचर गिरफ्तार

महिला से की थी स्नैचिंग

शिकायतकर्ता महिला ने विकासपुरी थाने में बताया कि वह बुडै़ला बाजार के पास खड़ी थी. इस बीच दो लड़के अपाचे पर आए और उनका हैंडबैग छीनने की कोशिश की. हालांकि, उन्होंने बैग बचाने की काफी कोशिश की. इसके बावजूद बाइक सवार बैग छीन कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सुरेंद्र कुमार ने एसएचओ महेंद्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें हेड कांस्टेबल नाहर सिंह और कांस्टेबल राजवीर को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली में परवान चढ़ रहा लग्जरी गाड़ियों का शौक, रेंटल और सेकंड हैंड गाड़ियों का बोलबाला

सीसीटीवी की जांच की गई

टीम ने आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके आधार पर एक मोटरसाइकिल के नंबर के विवरण की प्राप्ति हुई. आगे की जांच के दौरान पंजीकृत बाइक के मालिक से पूछताछ की. उसने बताया कि विनीत ने निजी काम के लिए मोटरसाइकिल ली थी. इसके बाद आरोपी विनीत को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया. उसकी निशानदेही पर लूटी गई सोने की चैन और चोरी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया. आरोपी ने खुलासा किया कि उसने स्नैचिंग के कई वारदातों को सहयोगी सोनी कपूर के साथ अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details