नई दिल्ली:विकासपुरी थाना की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 104 क्वार्टर शराब बरामद की गई. आरोपी की पहचान नरेश के रूप में हुई है, जो शंकर गार्डन का रहने वाला है.
विकासपुरी पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार - विकासपुरी पुलिस ने शराब तस्कर किया गिरफ्तार
पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी पुलिस टीम ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हरियाण मार्क की 104 क्वार्टर शराब बरामद की गई है. वह विकासपुरी व आसपास के इलाकों में सप्लाई करता है.
![विकासपुरी पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार liquor smuggler](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10566130-801-10566130-1612928747745.jpg)
प्लास्टिक बैग कर रहा था शराब की तस्करी
वेस्ट दिल्ली डीसीपी के अनुसार, एसीपी तिलक नगर सुरेंद्र सिंह की देख-रेख में विकासपुरी एसएचओ महेंद्र सिंह दहिया, एएसआई राजेश, कांस्टेबल जितेंद्र और संदीप की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. जब वह गांधी फिजिकल स्पोर्ट्स कॉलेज के पास पहुंचे, तो एक व्यक्ति को कंधे पर बैग रखकर ले जाते हुए देखा. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह बैग छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा कर उसे धर दबोचा.
ये भी पढ़ेंःकोरोना से ज्यादा तंबाकू खाने से मर रहे लोग, फिर भी खुलेआम बिक रहा जहर
104 क्वार्टर देसी शराब बरामद
प्लास्टिक बैग की तलाशी ली गई, तो बैग से 104 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई. यह केवल हरियाणा में बेचे जाने के लिए मान्य थी. पूछताछ में उसने बताया कि वह विकासपुरी और आसपास के इलाकों में शराब की तस्करी करने आया था. इसके बाद एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. अब इससे पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.