दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अकेले जाते लोगों के साथ करते थे स्नैचिंग, पुलिस ने धर-दबोचा - Delhi news

विकासपुरी थाना इलाके में मिली शिकायत पर पेट्रोलिंग पुलिस ने 2 स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से चोरी का मोबाइल और बाइक बरामद की गई है.

Vikaspuri Patrolling police, snatchers arrest
स्नैचर गिरफ्तार

By

Published : Dec 16, 2019, 11:15 AM IST

नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान स्नैचिंग करने वाले, 2 स्नैचरों को चोरी की एक बाइक और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 2 स्नैचरों को धर-दबोचा

मोबाइल छीने जाने की मिली शिकायत
डीसीपी दीपक पुरोहित के मुताबित पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम रोहित कुमार और देवेंद्र है. ये दोनों ख्याला के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि एक शख्स ने विकासपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में शख्स ने बताया कि सुबह के समय केशवपुर नाले पर 2 युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया था. जिसके बाद पुलिस ने केशवपुर नाले पर पेट्रोलिंग कर रहे स्टाफ को इस बारे में जानकारी दी.

पेट्रोलिंग टीम ने पकड़ा
दोनों आरोपी की तलाश में जुटे पेट्रोलिंग स्टाफ कांस्टेबल संदीप मौन और मोनू ने केशवपुर नाले के पास 2 संदिग्ध युवकों को आते हुए देखा. जिसके बाद उन्होंने, उन्हें रुकने का इशारा किया. लेकिन दोनों आरोपी रुकने की जगह वहां से भागने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों का पीछा कर, उन दोनों को पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली.

चोरी का सामान बरामद
तलाशी के दौरान दोनों के पास से मोबाइल फोन मिला, जो कि उन्होंने सुबह युवक से छीना था. पूछताछ में ये भी पता चला कि इनके पास मिली बाइक भी तिलक नगर थाना इलाके से चुराई गई है.

बाकी मामलों की छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की छानबीन में जुटी हुई है . साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये दोनों अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details