दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा लाओ अनधिकृत कॉलोनियां नियमित कराओ: विजय गोयल - दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

विजय गोयल ने केजरीवाल सरकार पर 1797 अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे 60 लाख लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है.

विजय गोयल ने केजरीवाल पर किया हमला etv bharat

By

Published : Aug 17, 2019, 11:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अनाधिकृत कॉलोनियों का मुद्दा काफी चर्चा में है. दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों में करीब साठ लाख लोग रहते हैं. जो कि सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए एक बड़ा वोट बैंक है. सभी राजनैतिक पार्टियां आने वाले विधानसभा चुनाव में 'अनाधिकृत कॉलोनियों' के मुद्दे को भुनाने की पूरी कोशिश करने में लगी है.


भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने केजरीवाल सरकार पर 1797 अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे 60 लाख लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है.

विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे साठ लाख लोगों को कॉलोनियां रेगुलराइज करने का लॉलीपॉप दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियां जब नियमित होंगी तब केंद्र, नगर निगम और दिल्ली में एक ही पार्टी की सरकार होगी.

गोयल ने कहा कि दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को दिल्ली में सरकार बनाने का मौका दिया लेकिन दोनों पार्टियां अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने में असफल रही है. हम दिल्ली की जनता से अपील करते हैं कि वे एक बार भाजपा को मौका देकर देखें.

विजय गोयल ने कहा कि वे रविवार से अनधिकृत कॉलोनी चलो अभियान की शुरुआत करेंगे, जो कि अनाधिकृत कॉलोनी महासंघ के बैनर तले दिल्ली के सभी 1797 अनाधिकृत कॉलोनियों में चलाया जाएगा.

विजय गोयल ने केजरीवाल सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार चाहती तो पिछले पांच साल में अनधिकृत कॉलोनियों की बाउंड्रीज और लेआउट प्लान तय करवा सकती थी, क्योंकि केजरीवाल सरकार द्वारा यह नहीं कराया गया. इसलिए केंद्र सरकार को मजबूर होकर उपराज्यपाल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करना पड़ा.

बता दें कि अगले महीने विजय गोयल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की एक बड़ी रैली कर सकते हैं, जिसकी तिथियों की घोषणा जल्द होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details